Akhilesh Yadav On Jinnah: अखिलेश का विवादित बयान सियासत का एक नया मुद्दा बन चुका है। पार्टियों का अखिलेश के बयान पर एक दूसरे पर निशाना साधने का काम शुरू है पहले सीएम योगी, मायावती और अब ओवैसी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा - 'जिन्ना (Jinnah) का भारतीय मुस्लमानों से लेना देना नहीं, इतिहासकरों से इतिहास की पढ़ाई करें अखिलेश'।
#AkhileshYadav #CMYogi #MdJinnah